रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने की संभावना है। हालांकि बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले सकता है और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
राजनांदगांव सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा
शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला राजनांदगांव रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके विपरीत अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।
रायपुर और बिलासपुर में पारा 40 के पार
रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर में भी दिन का तापमान 40.1 डिग्री रहा, जबकि रात में तापमान 23.4 डिग्री तक गिरा।
सरगुजा संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से सरगुजा संभाग में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। अंबिकापुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जशपुर के मनोरा इलाके में 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
कहां-कहां होगी बारिश?
14 अप्रैल: सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बारिश की संभावना।
15 अप्रैल: इन्हीं जिलों के साथ गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार।
16 अप्रैल: गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।