कुत्ता खरीदने मांगा पैसा, नहीं देने पर मां और पत्नी पर प्राणघात हमला, मां की मौत!

 रायपुर :- राजधानी रायपुर में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया हैँ.. जहाँ एक सनकी बेटे ने अपनी मां और पत्नी पर हथौडे से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए मां से पैसे की मांग की थी। माँ द्वारा पैसा नहीं देने पर मां और पत्नी के उपर हथौड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में मां की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में ईलाज जारी है।

दरअसल, आरोपी प्रदीप देवांगन 45 वर्ष जो ई रिक्शा चलाने का काम करता था और सनकी प्रवृति का है। आरोपी ने कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से दो सौ रूपए मांग की थी। रुपये नहीं देने पर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने हथौड़ी से अपनी मां पर हमला कर दिया।

घायल पत्नी

बीच बचाव करने आई पत्नी पर भी हथौड़ी से वार किया। आरोपी के 15 वर्षीय बच्चे ने पिता के हाथ से हथौड़ी छुड़ाकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों के आते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

मृत माँ

आसपास के लोगों ने आरोपी की मां और पत्नी को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान गणेशी देवांगन 70 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, घायल रामेश्वरी देवांगन 35 वर्ष का उपचार जारी है। पुलिस फरार आरोपी प्रदीप देवांगन की तलाश मे जुटी है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts