छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सल ऑपरेशन का पांचवा दिन: IED की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल

बीजापुर। पांच दिनों से नक्सल ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल है। IED के चपेट में आने से DRG का एक जवान घायल हो गया है। गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरफ़ जा रहे थे तभी सर्चिंग के दौरान एक जवान IED की चपेट में आ गया, जिससे उसके पैरों में चोट आई है। फिलहाल, गलगम CRPF कैम्प में जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हेलीकॉप्टर से बीजापुर लाने की ख़बर सामने आई है।

भीषण गर्मी के चलते जवानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिसके कारण बीते शुक्रवार 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। सभी बीमार जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेलंगाना के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों ने अब तक लगभग 5 नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान नक्सलियों द्वारा बड़े स्तर पर लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को देखते हुए सुरक्षा बल बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक 100 से अधिक आईईडी मिलने की बात सामने आई है, जिन्हें जवानों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाया गया था। फिलहाल इलाके में बारूदी सुरंगों को हटाने का काम जारी है। ऑपरेशन का सेंटर पॉइंट करेगुट्टा पहाड़ है। यह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस इलाके में माओवादियों के कई शीर्ष कमांडर और कैडर मौजूद हैं। सुरक्षा बलों ने ड्रोन और सैटेलाइट के जरिए इलाके पर लगातार निगरानी रखी हुई है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts