दूध की नई कीमतें आज से लागू…मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम…जानिए डिटेल्स

Mother Dairy hikes milk prices by up to Rs 2 per litre: मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने प्रति लीटर पर 2 रुपये तक दाम बढ़ाए हैं. बढ़ी हुई कीमत आज बुधवार 30 अप्रैल से लागू होंगी. हालांकि अन्य दूध आधारित प्रोडक्ट की कीमतें गर्मियों के लिए पहले जैसे ही रहेगी.

फुल क्रीम दूध (500 मिली) की थैली की कीमत अब 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये, मानकीकृत (एसटीडी) दूध (500 मिली) की थैली की कीमत 31 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये, टोंड दूध (500 मिली) की थैली की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये, डबल टोंड दूध (500 मिली) की कीमत 25 रुपये से बढ़ाकर 26 रुपये और गाय के दूध (500 मिली) की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. स्किम्ड दूध (500 मिली) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसकी कीमत 23 रुपये है. इसी प्रकार, 1 लीटर और 1.5 लीटर वाले पाउच की कीमतों में क्रमशः 2 रुपये और 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts