दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी बादलों की एंट्री, आंधी के साथ बारिश का अनुमान; 3 दिन का यलो अलर्ट

दिल्ली। देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। अब आपको आगे बताते हैं मई में मौसम को लेकर IMD का क्या कहना है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 1 मई को दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली कड़कने की उम्मीद है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
वहीं बात करें यूपी के मौसम की तो यूपी में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 4 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में धूल भारी आंधी, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्सी समेत कई राज्यों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले हफ्ते तक दिल्ली में गर्मी से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। साथ ही दिल्ली में 6 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में आज से मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इसके असर से तापमान में कमी आने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में गर्मी के बीच राहत की खबर है। राज्य के 13 जिलों में मौसम बदलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिन तक कई हिस्सों में बादलों के छाए रहने के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का संभावना है। इनमें पूर्णिया, अररिया अरवल का नाम शामिल है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts