ब्रेकिंग : 6 कर्मचारी बर्खास्त, 15 का रोका गया वेतनवृद्धि इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…

 रायपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के स्टाफ उप समिति की बैठक दिनांक 30.04.2025 को रायपुर में आयोजित की गई। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं आयुक्त सहकारिता व पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ कुलदीप शर्मा (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बैंक में वर्ष 2016 से 2022 की अवधि में वित्तीय अनियमितता के प्रकरणों में संलिप्त आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।

यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उनके सुशासन के दौर में जीरो टॉलरेंस से अभिप्रेरित होकर किया गया। इस पुराने लंबित मामले में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सख्त कारवाही का निर्णय लिया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के परिसर में स्थिति प्रधान शाखा सीओडी ब्रांच के प्रकरण में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्घ कठोर निर्णय लिए गए। इन कर्मचारियों द्वारा बैंक के विभिन्न आंतरिक खाते से अपने एवं अन्य खातों में राशि हस्तांतरित कर बैंक को 3.09 करोड़ की आर्थिक छति बैंक को पहुचाई गई।

उक्त प्रकरण में संलिप्त कर्मचारियों में से 05 मुख्य आरोपी कर्मचारी चंद्रशेखर डग्गर, संजय शर्मा, विजय कुमार वर्मा, घनश्याम देवांगन एवं पंकज सराफ को सेवा से बर्खास्त किया गया तथा 02 कर्मचारी अशोक पटेल एवं प्रकाश गवारले को पदावनत किया गया तथा शेष कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने एवं वसुली प्रकरण दायर करने का निर्णय पारित किया गया। बैंक की रायपुर शाखा गंज एवं खोरपा के राशि 1.01 करोड़ के प्रकरण में संलिप्त 04 कर्मचारी में से मुख्य आरोपी विजय कुमार वर्मा को सेवा से बर्खास्त करने, शारदा शर्मा को पदावनत करने एवं अन्य 02 कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने तथा वसूली प्रकरण दायर करने का निर्णय पारित किया गया।

बैंक की शाखा बटगन-बलौदाबाजार के 3.45 करोड़ के प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपी सूरज कुमार साहू को सेवा से बर्खास्त करने एवं वसूली प्रकरण दायर करने का निर्णय पारित किया गया। उक्त सभी प्रकरणों में संबंधित पुलिस थाने में एफ आईआर दर्ज कराया गया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी व आयुक्त सहकारिता कुलदीप शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंकों में अनियमितता के प्रकरणों में लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा बैंको के कार्यो को पारदर्शी व जवाबदेही तय करने के प्रयास निरंतर जारी है। बैंको में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नही की जावेगी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts