बिलासपुर में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का कहर, पेड़ गिरने और बिजली के खंभे झुक गए, बिजली व्यवस्था ठप्प

बिलासपुर।बिलासपुर में आज आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर को हिला कर रख दिया है। कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने, खंभों के झुकने और तारों के टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास स्थित कबाड़ी दुकान के सामने पेड़ तारों पर गिर गया, जिससे बिजली का खंभा झुक गया। बिजली विभाग को व्यवस्था ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और अब तक सरकंडा के जबड़ापारा में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है।

जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास कबाड़ी दुकान के सामने कमरे के ऊपर लकी तारों पर पेड़ गिर गया। पेड़ इतना भारी था कि तारों के साथ पूरा खंभा नीचे झुक गया। बिजली विभाग के लोग अब तक खंभे को सीधा नहीं कर पाए हैं और तारों की मरम्मत भी अधूरी है। नीचे गिरे तार बता रहे हैं कि ये तूफान बिजली विभाग को भी हिला कर रख गया।

तेज तूफान और मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह हिला दिया। जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास एक कबाड़ी दुकान के सामने पेड़ तारों पर आ गिरा। पेड़ की ताकत इतनी ज्यादा थी कि बिजली का खंभा भी झुक गया। विभाग की टीमें मौके पर जुटीं हैं, लेकिन अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है।

news portal development company in india
marketmystique