चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया। कई हमलों को एंटी डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया गया। फिरोजपुर में ड्रोन से 25 धमाके हुए। फिरोजपुर के खाईफेमिकी में ड्रोन हमले से एक घर पूरी तरह तबाह हो गया। परिवार के लोग बाहर होने के कारण बचाव हो गया। हालांकि, तीन लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर में तीन मिसाइलें ध्वस्त की गई हैं
फिरोजपुर के गांव खाई फेमिकी में पाकिस्तानी ड्रोन हमले से एक घर इसकी चपेट में आया है। घर पर एक साथ दो ड्रोन हमले हुए हैं। हमले में लखविंदर सिंह समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी है। वहीं घर में आग लग गई है। आग की चपेट में घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी आ गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के दौरान घर की लाइट जल रही थी। घायलों को इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर व मोनू के तौर पर हुई है।
वहीं, अमृतसर के छेहरटा इलाके में ड्रोन गिराने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। करतारपुर काॅरिडोर के पास और होशियारपुर में आर्मी कैंप के पास भी ब्लास्ट हुआ। गुरदासपुर में भी ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया। पठानकोट एयरबेस के पास भी रात को सायरन बजते रहे। इसके अलावा फाजिल्का में भी धमाकों की सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इसके अलावा बॉर्डर एरिया पठानकोट में भी सायरन बज रहे हैं। पठानकोट में भी धमाकों की तेज आवाज गूंज रही है और पूरे जिले में ब्लैक आउट है। वहीं रात नौ बजे के बाद अमृतसर में भी ड्रोन अटैक हुआ है। एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन हमला हुआ है। हालांकि एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन हमलों को हवा में ही मार गिराया है। अमृतसर के बाद गुरदासपुर और होशियारपुर में भी ड्रोन हमला हुआ है।
ड्रोन हमलों का खतरा देखते हुए फिरोजुपर और पठानकोट के अलावा जलालाबाद, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, फरीदकोट में भी ब्लैकआउट है। वहीं अभी तक जालंधर, तरनतारन और लुधियाना में स्थिति सामान्य है। वहीं, फरीदकोट में प्रशासन की हिदायत पर रात 8 बजे ही बाजार बंद हो गए और स्ट्रीट लाइट इत्यादि बंद होने की वजह से चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है। रात 9.30 के बाद फरीदकोट में भी ब्लैक आउट किया गया है।
बठिंडा में हुए चार से अधिक धमाके
पंजाब के बठिंडा में गुरुवार रात को ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने भारत पर कई घंटे तक ड्रोन अटैक किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इन हमलों में नष्ट किए गए मिसाइल व ड्रोन के टुकड़े जिले के विभिन्न गांवों में गिरे जिससे लोगों ने दहशत फैल गई। वीरवार की रात करीब 10:45 बजे हुए हमले के बाद लोग पूरी तरह सक्रिय रहे और शुक्रवार सुबह पता चला कि बठिंडा के बीड़ तालाब बस्ती नंबर 4, गांव तुंगवाली, गांव गहरी भागी व गांव बुर्ज महमा में भारतीय सेनाओं द्वारा हवा में ही रोके गए हमलों में क्षतिग्रस्त बमनुमा चीजों के टुकड़े मिले। इसकी सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच करते हुए बरामद टुकड़ों को सुरक्षित रख लिया है। उल्लेखनीय है कि बठिंडा में एशिया की सबसे बड़ी सैन्य छावनी, वायुसेना स्टेशन, हवाई अड्डा, बड़ा रेल जंक्शन, तेल रिफाइनरी और तेल डिपो के अलावा राष्ट्रीय खाद कारखाना समेत कई अन्य बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान भी हैं।