दिल्ली में कपिल सांगवान गैंग का शूटर गिरफ्तार, हरियाणा झज्जर मर्डर केस में था वांछित

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के झज्जर में हुई एक हत्या के मामले में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश सैनी (35 वर्ष), निवासी निहाल विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।

सैनी पर झज्जर के लाडपुर गांव निवासी संदीप उर्फ बबलू की हत्या में शामिल होने का आरोप है। यह वारदात 17 जुलाई को हुई थी, जब दो अज्ञात बदमाशों ने संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि हरीश सैनी ने कपिल सांगवान के निर्देश पर अपराधियों को रसद सहायता (Logistic Support) मुहैया कराई थी। हत्या के बाद यह मामला हरियाणा के बादली थाने में दर्ज किया गया था और आरोपी फरार चल रहा था।

स्पेशल सेल को सूचना मिली कि सैनी निहाल विहार स्थित अपने घर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सैनी ने पुलिस पर पिस्तौल तानने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने उसे तुरंत काबू में कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि हरीश सैनी का दिल्ली-एनसीआर में कई गंभीर आपराधिक मामलों में नाम रहा है, जिनमें डकैती, अवैध हथियार रखने और रंगदारी के केस शामिल हैं।

news portal development company in india
marketmystique