रायपुर। राजधानी पुलिस ने स्कोडा कुशाक कार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की गई कार बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना 4 अक्टूबर 2025 की है, जब शंकर नगर सेक्टर-02 निवासी दीप कुमार गाईन के पिता ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह कार गायब मिली। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 481/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिर की मदद से सुराग जुटाए। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी की कार महासमुंद जिले के तुमगांव में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वाहन पूरी तरह एक्सीडेंट में टूट चुका था, जबकि दोनों आरोपी लड़के घायल होकर मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती थे।
उपचार के बाद दोनों को घर भेजा गया था, लेकिन पुलिस ने ट्रेसेस कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दीप कुमार के घर घुसकर कार की चाबी चुराई और वाहन लेकर फरार हो गए थे। रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।