अंबिकापुर : जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर को

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर को
रिपोर्ट:काजल यादव सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ
अम्बिकापुर 10 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा युवाओं और महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 11 दिसंबर 2024 बुधवार को प्रातः 08ः30 बजे से शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर मे किया जायेगा।
सहायक संचालक, युवा एवं कल्याण विभाग ने बताया कि सातों विकासखण्ड के चयनित सभी महिला खिलाडियों एवं युवा उत्सव में केवल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल एवं एकल वर्ग के प्रतिभागी 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को प्रातः 08ः30 बजे से शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में उपस्थित होंगे।
—00—
समाचार क्रमांक 41/2024/संगीता

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts