प्रधान संपादक समसुद्दीन अंसारी
बलरामपुर, 10 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अमित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नायब तहसीलदार रवि भोजवानी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पिपराही में ग्राम के ही श्रवण यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अवैध कब्जा कर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर श्रवण यादव को कब्जा भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। जिसके पश्चात् भी श्रवण यादव द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके तहत नायब तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल एवं पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
समाचार क्रमांक/0000/2024/फोटो 1