धान खरीदी केंद्र खड़गांव के भौतिक सत्यापन में धान के

धान खरीदी केंद्र खड़गांव के भौतिक सत्यापन में धान के

अम्बिकापुर सरगुजा: स्टॉक में मिली कमी, धान खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर निलंबित
जिले के विकासखण्ड मैनपाट अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव के धान खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धान के स्टॉक में हेराफेरी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
अम्बिकापुर 15 जनवरी उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अम्बिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र खड़गांव का भौतिक सत्यपान 14 जनवरी को खाद्य अधिकारी सरगुजा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें धान का स्टॉक 2291.20 क्वि. कमी पाई गई। शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के नीरेश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया जाता है तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है जिससे कि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts