कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों संग मनाई होली

कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों संग मनाई होली

प्रेम, भाईचारा  और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने अपील की

अम्बिकापुर सरगुजा : 13 मार्च 2025रंगोत्सव के अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर ने समाज के विशेष वर्गों के साथ खुशियां बांटने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने शासकीय बौद्धिक मंदता विद्यालय के दिव्यांग बच्चों, वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों एवं अनाथ बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर भोसकर ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द्र, एकता और हृदयों को जोड़ने का पर्व है। उन्होंने सभी से समाज में समरसता बनाए रखने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।
इस दौरान बच्चों और वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियों की चमक नजर आई। बच्चों और बुजुर्गों ने रंगों और मिठाइयों के साथ खूब आनंद लिया। उनकी मुस्कान और उत्साह ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस दौरान कलेक्टर भोसकर ने सभी से प्रेम, भाईचारा  और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील की।

सरगुजा संभाग ब्यूरो
काजल यादव
Azizi24न्यूज़

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts