सरपंच कौशल्या सिंह मरकाम ने घोषणा के अनुरूप आर्थिक सहायता राशि दी
सूरजपुर। सूरजपुर जिला अंतर्गत विकासखंड भटगांव के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या सिंह मरकाम ने घोषणा की थी उसके अनुरूप उन्होंने गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उस पीड़ित परिवार को 50 किलो चावल और ₹2000 नगद आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा के अनुरूप बीते दिन गांव में जयसिंह की मृत्यु होने।, लक्ष्मण सिंह के पुत्र वंश लाल की मृत्यु होने । कुलेश्वर सिंह के पिताजी का मृत्यु होने ।के बाद उन्होंने अपने घोषणा के अनुरूप 50 किलो चावल और ₹2000 नगद प्रदान किया। इस अवसर पर सरपंच कौशल्या सिंह ने पीड़ित परिवार को कहा इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। बता दें कि सरपंच कौशल्या सिंह ने अब तक गांव में तीन लोगों को अपने घोषणा किन रूप वादा पूरा कर चुके हैं। आर्थिक सहायता राशि देने के दौरान गांव के अन्य वरिष्ठ ग्रामीण भी मौजूद है।
सरगुजा संभाग ब्यूरो
काजल यादव
Azizi24न्यूज़