25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताया हत्या का शक
उदयपुर। शंकरपुर में 25 वर्षीय एक महिला फांसी पर लटक कर जान दे दी। इस मामले में परिजन हत्या की आरोप लगाने पर एफएसएल टीम की मौजूदगी में जांच के बाद पीएम करवा कर परिजन के सुपर्द किया। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है।
थाना क्षेत्र उदयपुर के शंकरपुर निवासी सियांबर सिंह के पत्नी तपेसिया सिंह उम्र 25 वर्ष अपने घर की ब्रांदे पर मयार में गमचे के सहारे फांसी लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के माता मीना बाई ने हत्या की आरोप लगाकर न्यायिक जांच की मांग पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर व एफएसएल अधिकारी प्रभास भगत की संयुक्त टीम मौके जांच बाद डेड बॉडी को पीएम करवा कर परिजन के सुपुर्द किया। तब परीजन शंकरपुर में अंतिम संस्कार किया।
परिजन का आरोप –
मृतक की माता मीना बाई का कहना बेटी तपेसिया सिंह मोबाइल फोन के साथ मायके में आने पर हमेशा लड़ाई झगड़ा होने का जिक्र करती थी लेकिन लेकिन किस बात की लड़ाई हो रही है इसका स्पष्ट नहीं हो रहा था। घटना के एक दिन पहले लड़की के भाई रमेश को फोन में सूचना मिला था की दोनों आपस में झगड़ा हो रहे हैं और ठीक उसके अगले दिन बहन का मौत की खबर मिली।
तीन साल पहले प्रेम प्रसंग से भागे थे –
सिएम्बर सिंह के दीदी का विवाह लखनपुर क्षेत्र के बंधा गांव से हुआ था। इस वजह से सिएम्बर यहां आना जाना करता रहा और 3 साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद भगाकर अपने घर ले आया इसके बाद घर में ही सामाजिक प्रथा से एक सूत्रीय हरदीपानी सिंचवाकर दोनों साथ-साथ रहने लगे। 1 वर्ष बाद दोनों से एक बच्ची संतान प्राप्त हुआ और नन्ही बच्ची का छठी के दिन मृत्यु हो गई। घटना से दोनों डिस्टर्ब रहते थे।
देवारी गुनिया का चल रहा था ईलाज-
नवजात बच्चों की मृत्यु बाद पति पत्नी गांव में टोना जादू की शक पर झाड फूंक करवा रहे थे। इसके लिए ही घटना के एक दिन पहले मृतक तपेसिया पति सिएम्बर को ₹1000 दी और अंबिकापुर पूजन पाठ का सामान लेने गया था। घटना के एक दिन पहले दोनों के बीच लड़ाई भी हुआ था। जिस वजह से परिजन शक जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार –
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया मृतक की माता का आरोप पर एफएसएल टीम मंगा कर जांच की गई लेकिन कुछ विशेष नहीं मिला है पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच चल रही है।