जनपद पंचायत शंकरगढ़ के नव निर्वाचित सरपंचों की हुई बैठक* *पंचायत संचालन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी*

*जनपद पंचायत शंकरगढ़ के नव निर्वाचित सरपंचों की हुई बैठक*

*पंचायत संचालन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी*

*बलरामपुर, 21 मार्च 2025/* कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष में सभी नव निर्वाचित सरपंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक में सरपंचों को पेसा अधिनियम 2022 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय कुमार दुबे द्वारा पंचायत संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान उन्होंने सरपंचों को वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु कहा गया। उन्होंने सरपंचों को शासन के सभी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा कार्य के मजदूरी भुगतान, जन्म मृत्यु पंजीयन, पेयजल की समस्या पर तत्काल जनपद को अवगत कराने को कहा गया। प्रशिक्षण में करारोपण अधिकारी श्री सुखनन्द राम, श्री प्रेमसाय टोप्पो, श्री सस्तु बेक एवं श्रीमती ज्योति खेस एंव संकाय के सदस्य उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts