सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, पीड़ित परिवार को विधायक ने की आर्थिक मदद
उदयपुर// अम्बिकापुर बिलासपुर हाईवे नेशनल सड़क एनएच 130 पर उदयपुर थाना क्षेत्र में 16 फरवरी को सड़क दुर्घटना में ससुर दामाद की मृत्यु हो गई। घटना से सोनतराई निवासी बदलू राम व उसके दामाद मोहनपुर निवासी महेश राम दोनों की घटना में मौत हो गई। जिस पीड़ित परिवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष बंसल, अशोक बंसल, दीपक सिंघल ने पीड़ित परिवार के गृह ग्राम पहुंचकर पांच- पांच हजार रुपए आर्थिक सहयोग राशि दी और इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया। इस दौरान जनपद सदस्य अर्जुन सिंह, गोविन्द सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।