नौ कन्याओं का पूजन और दंडवत प्रणाम: आचार्य प्रमोद ने श्री कल्कि धाम में किया अनोखा आयोजन

नई दिल्ली: श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम में एक विशेष आयोजन के तहत नौ कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन किया। इस अवसर पर प्रातः काल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके बाद विधि-विधान से कन्याओं का पूजन हुआ। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सर्वप्रथम कन्याओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें चांदी के आभूषण भेंट किए।

इस आयोजन में विशेष बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. मरगूब त्यागी और मोहम्मद फिरोज खान ने कन्याओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। यह कार्येक्रम भाईचारे और एकता का प्रतीक बन गया, जिसमें विभिन्न समुदायों ने मिलकर आपसी सद्भावना और प्रेम का संदेश दिया।

महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास और स्वामी कल्याण देव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने श्री कल्कि धाम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने एकता और सद्भावना का एक मजबूत संदेश दिया है। 

इस मौके पर श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि 7 अप्रैल को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की नौ दिवसीय मौन साधना पूर्ण हो रही है। इस अवसर पर विशेष आशीर्वचन और भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts