Petrol Diesel Price Today: 10 अप्रैल 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी कर दिए हैं. राहत की बात यह है कि आज भी ईंधन की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी, लेकिन इसका सीधा प्रभाव आम जनता की जेब पर नहीं पड़ने दिया गया है.
एक्साइज ड्यूटी में कितना हुआ बदलाव? सरकार ने पेट्रोल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. यह नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी. बेसिक एक्साइज ड्यूटी (BED) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. SAED के अंतर्गत वसूली गई राशि टैक्स के डिविजेबल पूल में शामिल नहीं होती है.
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें:
शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.4
पटना 105.18 92.04
कौन करता है फ्यूल रेट निर्धारित?
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करने का कार्य सरकारी तेल कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) करती हैं. पिछली बार मार्च 2024 में कीमतों में संशोधन किया गया था, जिसमें 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.