छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज और हर्बल उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए हुआ बायर-सेलर मीट, चार संस्थाओं के साथ लघु वनोपज संघ का एमओयू भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा नौ अप्रैल को नवा रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी ( IIIT NAVA RAIPUR ) में लघु वनोपज और हर्बल उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (बायर-सेलर मीट) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के जल एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने किया। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के क्रेता शामिल हुए। सम्मेलन में देश और छत्तीसगढ़ के नामी संस्थाओं में हिमालय बिजनेस संस्थान, लाभब्दी हर्बल, छत्तीसगढ़ फ़ूड प्रोडक्ट्स और राधिका फ़ूड इंटरप्राइजेस के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने एमओयू किया। इन संस्थाओं के साथ लघु वनोपज संघ ने करीब पांच करोड़ के एमओयू( MOU ) पर हस्ताक्षर किए। इन संस्थाओं के साथ एमओयू( MOU ) होने से छत्तीसगढ़ राज्य के महिला स्व-सहायता एवं वनोपज संग्राहकों को सीधे लाभ होगा।

सम्मेलन में वन मंत्री श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए स्व-सहायता समूह एवं वनोपज संग्राहकों से चर्चा की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वन मंत्री श्री कश्यप ने संग्राहकों की आय में किस तरह वृद्धि की जा सकती है और वनवासी संग्राहकों को आर्थिक सहायता के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने वनोपज के संग्रहण के साथ-साथ मूल्यवर्धन और वनों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रयास करने का आग्रह किया।

सम्मेलन में लघु वनोपज में संग्रहण होने वाले 65 प्रजातियों की प्रदर्शनी एवं वनोपज के उत्पादों का स्टाल लगाया गया था, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। सम्मलेन में छत्तीसगढ़ हर्बल के ब्रांड के अंतर्गत बनने वाले हर्बल उत्पाद शहद,जामुन जूस,त्रिफला चूर्ण,च्यवनप्राश,कोदो ,कुटकी और रागी से बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टाल सह विक्रय केंद्र भी लगाया गया था। इस कार्यक्रम में वन मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू,ए आई ओ आई (AIOI) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ पी वी एस एम गौरी, ट्रिपल आईटी ( IIIT) के डीन डॉ के जी श्रीनिवास,छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के कार्यकारी संचालक मणिवासगन एस.,लघु वनोपज विशेषज्ञ बी. आनंद बाबू शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य के क्रेता-विक्रेता एवं लघु वनोपज संघ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts