स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का मौका, 10 अप्रैल से आवेदन शुरू..

रायपुर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है। नया सेशन 2025-26 शुरू होने वाला है और इसी को लेकर 10 अप्रैल यानी आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार कुल 751 स्कूलों में एडमिशन होगा। जिसमें 403 इंग्लिश और 348 हिंदी मीडियम स्कूल शामिल है।

राज्य सरकार की इस योजना के तहत चलने वाले स्कूलों में हर साल हजारों पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं। इस बार भी मुकाबला तगड़ा होने वाला है।

लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से ऑफिशियल शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फॉर्म 10 अप्रैल से लेकर 5 मई तक भरे जाएंगे। अगर किसी स्कूल में सीटों से ज्यादा फॉर्म आएंगे, तो मई के दूसरे हफ्ते में लॉटरी होगी और फिर एडमिशन दिया जाएगा।

फॉर्म कैसे भर सकते हैं?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन हैं।

लेकिन रायपुर जिले के लिए सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म मान्य होंगे।

बाकी जिलों में स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं या DEO ऑफिस से जानकारी मिल सकती है।

ध्यान रखें

एक ही स्कूल के लिए फॉर्म भरें। सही डॉक्यूमेंट लगाए, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। जिले और स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी चेक करते रहें।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts