जवानों को बड़ी सफलता; सुकमा में 2 लाख इनामी सहित 3 माओवादी गिरफ्तार, हत्या-अपहरण जैसे घटना में थे शामिल

 सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक इनामी समेत तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली इलाके में लंबे समय से अपहरण-हत्या जैसे मामलों में शामिल थे. इनमें से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः

01.मड़कम भीमा डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 02 लाख रूपये

2. मड़कम लखमा कृषि/आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर

3. हेमला नंदा कृषि/आरपीसी मिलिशिया सदस्य होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये,

बता दें सभी नक्सलियों को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जब्बागट्टा के 02 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहे है, घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 450, 364, 392 ,302, 201, 506 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts