CG- गैंगस्टर अमन साहू इनकाउंटर की जांच CID करेगी, नयी FIR दर्ज, केस किया टेकओवर

रायपुर/रांची। गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस पूरे मामले की जांच झारखंड CID करेगी। CID ने इस केस को टेकओवर करते हुए न केवल नई प्राथमिकी दर्ज की है, बल्कि चैनपुर थाना में दर्ज पहले केस की फाइल और संबंधित दस्तावेज भी अपनी कस्टडी में ले लिए हैं।

यह मुठभेड़ 11 मार्च को झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। छत्तीसगढ़ के जेल में बंद अमन साहू को एक केस के सिलसिले में झारखंड लाया जा रहा था, तभी मुठभेड़ की घटना सामने आई जिसमें उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर चैनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब उसी एफआईआर के आधार पर CID ने केस टेकओवर करते हुए जांच की शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है कि CID इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच करेगी, जिसमें पुलिस की कार्यशैली, एनकाउंटर की परिस्थितियाँ और अमन साहू के नेटवर्क से जुड़े अन्य मामलों को भी शामिल किया जा सकता है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts