कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, विधिवत होगा शुभारंभ,20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें की चारधाम यात्रा के लिए अबतक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मंगलवार (29 अप्रैल) को मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। भैरो घाटी में विश्राम के बाद डोली 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा।

1 महीने VIP दर्शन पर रोक

चाारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हुए थे। रजिस्ट्रेशन अभी जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 7.48 लाख केदारनाथ, 5.74 लाख बद्रीनाथ, 3 लाख यमुनोत्री और 3 गंगोत्री के लिए रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के पहले एक महीने तक VIP दर्शन पर रोक लगाई है।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है। सबसे पहले उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। यदि ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, तो ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी है। इसके लिए यात्रियों को निर्धारित पंजीकरण केंद्रों पर जाना होगा, जो हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में स्थित हैं। पंजीकरण के समय यात्रियों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। ये दस्तावेज़ आवश्यक हैं, बिना इनके पंजीकरण संभव नहीं होगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts