सीएम साय ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,लिखा – ‘तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में…, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में’,

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में… होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में… तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में… अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम साँस में… गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूँ।

बता दें इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चली इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था।

मारे गए 100 आतंकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts