छत्तीसगढ़ के इस जिले में करोड़ो के राशन की हेराफेरी, समितियों के खिलाफ होगी FIR, संचालकों में हड़कंप…

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के राशन दुकानों में लगभग 5 करोड़ के राशन की हेरा फेरी का मामला सामने आया है। भौतिक सत्यापन के दौरान जिले के 105 राशन दुकानों में स्टॉक में दिखाए गए राशन से कम मात्रा में राशन पाया गया है। आधा दर्जन दुकानें ऐसी हैं जहां शॉर्टेज की मात्रा बेहद अधिक है। मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग राशन दुकान का संचालन करने वाली समितियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में है। ऐसे में राशन दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में राशन दुकानों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जाना है। रायगढ़ जिले में खाद्य विभाग ने 105 राशन दुकानों की रैंडमली जांच की। जांच के दौरान दुकानों में लगभग 12109, क्विंटल चावल कम पाया गया है। इतना ही नहीं लगभग 220 क्विंटल नमक 108 क्विंटल शक्कर और 82 क्विंटल चने के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई है।

खाद्य विभाग की ओर से सभी को नोटिस जारी

खास बात ये है कि लगभग आधा दर्जन दुकानें ऐसी हैं, जहां शॉर्टेज की मात्रा कहीं अधिक है। इसमें खरसिया की दो दुकानों में 864 क्विंटल, धरमजयगढ़ की दो दुकानों में लगभग 1000 क्विंटल, खरसिया के एक दुकान में 128 क्विंटल चावल के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई है।

खाद्य विभाग की जांच के दौरान संबंधित समितियां राशन के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाईं। ऐसे में खाद्य विभाग की ओर से सभी को नोटिस जारी किया गया है। जिन समितियों में शॉर्टेज की मात्रा अधिक है उनके खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts