जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से प्रारंभ

 

*जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से प्रारंभ*

*बलरामपुर 15 मई 2024/* खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, खेल सम्मिलित है। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 8 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6ः00 से 8ः00 एवं सायं 4ः30 से 6ः30 बजे तक निःशुल्क आयोजित की जायेगी। व्हालीबॉल एवं बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण फॉरेस्ट कालोनी पुलिस लाईन रोड कोर्ट में दिया जायेगा तथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो खेल का प्रशिक्षण हाई स्कूल के खेल मैदान मे दिया जायेगा। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक श्री मारकूस कूजूर के मोबाईल नंबर 9584113737 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts