7 मई को भारत के 244 जिलों में मॉक ड्रिल, छत्तीसगढ़ में केवल इस जिले में बजेगा सायरन , डिटेल जानिए यहां

दिल्ली। भारत – पाकिस्तान से तनाव के बीच देश के 244 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते टेंशन के बीच गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को हवाई हमले से बचने के उपाय के बारे में बताया जाएगा.

ड्रिल के दौरान सायरन भी बजेंगे. केंद्र सरकार ने सभी भाग लेने वाले राज्यों को अपनी निकासी रणनीतियों को संशोधित करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पूर्ण पूर्वाभ्यास कुशलतापूर्वक किया जाए. ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है.

अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं. मॉक ड्रिल से एक दिन पहले यानी मंगलवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई, जिसमें इस बात की समीक्षा हुई कि लोगों को कैसे ट्रेनिंग देना है.

मॉक ड्रिल पंजाब, जम्मू-कश्मीर और असम जैसे सीमावर्ती राज्यों से लेकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक 244 जिलों में आयोजित किया जाएगा। इनमे छत्तीसगढ़ राज्य से केवल दुर्ग ( भिलाई ) ही शामिल है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts